जय प्रकाश महाविद्यालय की स्थापना स्व० जयप्रकाश सिंह की स्मृति में उनके पिता श्री सत्यनारायण प्रसाद ने वर्ष 2004 में किया | यह महाविद्यालय महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से सम्बद्ध है |
Balance Sheet Click Here >>स्व० जय प्रकाश सिंह का जीवन ग्राम-मारुफपुर, चंदौली से प्रारम्भ हुआ। उन्होंने श्री खेदन लाल राष्ट्रीय इंटर कालेज, चेतगंज, वाराणसी से हाईस्कूल, श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय, वाराणसी से इण्टरमीडिएट, श्री गणेश राय स्नातकोत्तर डोभी, जौनपुर से बी० एससी० तत्पश्चात श्री कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चन्दौली से स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त महरुफपुर, चन्दौली में सन् 1995 में जटाधारी प्राथमिक विद्यालय की नींव रखी तदोपरान्त जूनियर हाईस्कूल हाईस्कूल इण्टरमीडिएट कालेज की स्थापना कर सन् 2000 में जटाधारी महाविद्यालय की स्थापना की | जटाधारी महाविद्यालय में शिक्षा संकाय के अन्तर्गत बी०एड० पाठ्यक्रम के प्रारम्भ होने के बाद श्री जय प्रकाश जी को पीलिया जैसी गंभीर बीमारी ने अपने कब्जे में कर लिया और जीवन के अन्तिम यात्रा तक नहीं छोड़ा | प्रकृति प्रदत्त यह प्रकाश 13 सितम्बर 2003 को अन्धकार में विलुप्त हो गया।